सोमाखेड़ी में मुरुम के अवैध उत्खनन करते 1 जेसीबी और 1 ट्रेक्टर जप्त khargon news

खरगोन – मंगलवार 15 नवम्बर को मंडलेश्वर के ग्राम सोमाखेड़ी में खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने मुरुम के अवैध उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी और 1 ट्रेक्टर पकड़ा है। खनिज अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मण्डलेश्वर के जामगेट के नीचे टोलबूथ के पास सोमाखेड़ी में अवैध खनन होने की सूचना प्राप्त हुई थी। करीब 4 बजे प्राप्त सूचना पर टीम को मोटरसायकिल से मौका स्थल पर भेजा ताकि अवैध उत्खनन कर्ता को पता न चले। मौका स्थल पर जैसे ही टीम 5ः30 पहुँची।

वहां एक जेसीबी मुरम का उत्खनन कर रही थी एक ट्रेक्टर भी वही भरने को खड़ा था। टीम ने दोनों को पकड़ा और खनिज अधिकारी को सूचना दी। खनिज अधिकारी ने मौका स्थल का मुआयना करने पर एक जेसीबी क्रमांक एमपी 68 डी 0114 और बिना नम्बर का एक ट्रेक्टर बिना किसी अनुमति के मुरम का अवैध उत्खनन करना पाया गया। दोनों वाहनांे को थाना मंडलेश्वर की अभिरक्षा में खड़ा करवाया तथा मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer