मुख्यमंत्री ने खाटला पंचायत को बताएं पेसा एक्ट के अधिकार

खरगोन – आज रविवार मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने कुक्षी के मंडी प्रांगण में आयोजित पेसा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान खाटला पंचायत को सम्बोधित करते हुए पेसा एक्ट के प्रावधानों के बारे में सरपंचों से सीधी बात की। उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन के अधिकारों के साथ ही कई अधिकार दिए गए हैं। अब आप लोगों को गाँव को सशक्त बनाना है। आप सब अपनी पंचायतों में पेसा एक्ट के बारे में बताएं। फैसला अब ग्राम सभाओं में होना है। इसलिए गांव के नागरिकों को इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में आप लोगांे को भी जागरूकता लानी है।

खाटला पंचायत के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान से बाग के सरपंच धर्मेंद्र बामनिया ने ग्राम सभाओं को अजय व दिव्य अधिकार देने के लिए धन्यवाद भी दिया। खाटला पंचायत के दौरान ही निसरपुर के सरपंच अंतिम पटेल ने भी धन्यवाद दिया। इस दौरान सांसद श्री वीडी शर्मा और क्षेत्रीय सांसद श्री छतरसिंह दरबार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer