



बड़वाह – “तुम ही मेरे मालिक , तुम ही मेरे आका अब तुम्हरे सिवा मेरा और कोई नहीं हैं सहारा” जैसी कव्वाली मे हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश कर जब सम्हा बंध गया जब विधानसभा के कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौर ने कव्वाली कार्यक्रम मे उपस्थित कालू बाबा(कानू नागोबा) के ऊपर से पैसे न्योछावर कर अली वारिस कव्वाल पार्टी देवा सरीफ उत्तरप्रदेश पर वार दिए | हजरत सैय्यद ख्वाजा सिराजुद्दीन शाह कादरी उर्फ़ गुजरात शाह वली रेहमतुल्ला अलैह का 25 वा उर्स सनावद के इस्लाम पूरा क्षेत्र मे कव्वाली (रंग ) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |जिसमे विधानसभा के कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौर जितेंद्र सोलंकी, पार्षद अनिल बारे, पवन इंगला, सत्यशोधक समाज के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सावले, पार्षद सोनू पेंटर सहित हिन्दू मुस्लिम जन उपस्थित हुए साथ ही उपस्थित जनो ने अथितियों का पुष्प माला से स्वागत करा | उक्त कव्वाली (रंग ) रंग कार्यक्रम गुलामले गुजरात शाह वली उर्स कमेटी के तत्वाधान मे सम्पन्न हुआ | उक्त कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौर द्वारा 51 सौ रुपय की राशि का सहयोग दिया |इस दौरान कार्यक्रम मे रफीक बाबा, हाज़ी सिराज बेग,हाज़ी रिजवान चौधरी सहित आदि लोग उपस्थित थे