



संवाददाता करण चरोले की रिपोर्ट
खरगोन – जिले में नशा मुक्ति के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में वृत कसरावद, महेश्वर, बड़वाह एवं सनावद के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से गत दिवस सोमवार को अलसुबह से ही अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई। दल द्वारा कार्यवाही वृत कसरावद के ग्राम पानवा, बलखड़ फाटा, चीचली, कठोरा एवं भोईंदा में कार्यवाही कर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री देवराज नगीना ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में दल ने अलग अलग स्थानों से 210 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की। वहीं लगभग 10800 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 5,61,000 रुपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बसंत भीटे, पवन टिकेकर आबकारी उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह भदौरिया, मुकेश गौर एवं संबंधित वृत के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।