निरीक्षण का फॉलोअप देखने हेतु रात्रि में शहर के मुख्य बाजारों में पहुंचे कलेक्टर श्री सूर्यवंशी Ratlam news

रतलाम से संतोष तलोदिया की रिपोर्ट✒️✒️🖋️🖋️

रतलाम – कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार के निरीक्षण के पश्चात फॉलोअप देखने हेतु बुधवार की रात्रि 10:30 बजे शहर के मुख्य बाजारों में निगमायुक्त तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी को लेकर पहुंचे।

साथ में नगर निगम का अमला भी मौजूद है। मंगलवार को दिए गए निर्देश के बावजूद निगम के अमले द्वारा डालू मोदी बाजार में रखी गई गुमटी नहीं हटाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।

शायर चबूतरा स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय की दीवार तथा कार्यालय के सामने की दुकान निर्देश अनुसार तोड़ दी गई जिससे मार्ग चौड़ा हो गया है। त्रिपोलिया गेट पर रास्ते के बिजली के खंभे को हटाने के निर्देश, नगर निगम को कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि रास्ते के व्यवधान हटाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिनके कारण से ट्रैफिक बाधित हो रहा है। इनमें बिजली के खंभे, अव्यवस्थित चेंबर, गुमटीया, दुकानों के नियम विरुद्ध आगे बढ़ाए गए शेड, ओटले हटाए जाएंगे, तोड़े जाएंगे।

आने वाले कुछ ही दिनों में शहर की खूबसूरत तस्वीर दिखेगी। कलेक्टर ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। ट्राफिक की राह में आने वाली समस्त बाधाएं हटाई जाएगी। कलेक्टर के अलावा एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस ऑफिसर तथा अन्य संबंधित अधिकारियों का भी सतत निरीक्षण जारी रहेगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer