बड़वाह उपजेल से फरार कैदी को जेल पुलिस ने पकड़ा

बड़वाह – काटकुट फाटे स्थित उप जेल से गुरुवार सुबह 10 बजे एक कैदी संजू पिता गोविद उम्र 27 निवासी खेड़ी टांडा दीवार से छलांग लगाकर भाग निकला था।जिसकी तलाश में पुलिस की करीब 14 टीम जंगलों में तलाश कर रही थी।इस दौरान शुक्रवार सुबह एक टीम ने आरोपी संजू को ग्राम राम कुल्ला के जंगल में बने गुफा मंदिर से पकड़ लिया है ।जेलर युवराज सिंह मुवेल ने बताया की गुरुवार सुबह एक संजू नाम का कैदी दीवार से छलांग लगाकर जेल से फरार हो गया था ।जिसकी तलाश जंगलों में पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी ।तभी शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी राम कुल्ला के जंगल में बने पहाड़ी गुफा मंदिर में छुपकर बैठा है ।तभी मंदिर के पास हमारी एक पुलिस टीम के सदस्य मौजूद थे ।जिन्हे सूचना देने पर उन्होंने आरोपी को धर दबोच जिसके बाद आरोपी को पुनः जेल में लाया गया । हिलाल आरोपी पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उचित कार्यवाही की जाएगी।उल्लेखनीय है की गुरुवार सुबह आरोपी संजू जेल में पुताई का काम कर कर रहा था। तभी सीढ़ी के माध्यम से वह जेल की 21 फिट ऊंची दीवार से छलांग लगाकर जेल से फरार हो गया था।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer