अस्मत समिति लगातार कर रही है शासकीय विद्यालयों में निशुल्क किताबे वितरित

अस्मत समिति लगातार कर रही है शासकीय विद्यालयों में निशुल्क किताबे वितरित

    सनावद से करण चरोले कि रिपोर्ट
असम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ग्राम भोगांवा सिपानी में बच्चो को कापियां डस्टबिन वितरित किए गए

 1098 चाइल्ड लाइन के बारे में समझाइश दी गई

बच्चों के साथ 1090 का भी उच्चारण किया कि 1090 महिला हेल्पलाइन के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर चलने वाली सुविधा है इसी पश्चात वहां पर मौजूद अस्मत वेलफेयर सोसाइटी से कमल भालसे शुभम बर्वे राधिका पटेल निकिता सोनारे राजनंदनी भालसे ग्राम स्कूल प्राचार्य बद्रीलाल पगारे जी रणसिंह जमरे जी प्रज्ञा दुबे जी कहां पर मौजूद विजय कुंडली जी और सपना कुंडली जी और ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer