



उज्जैन – उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने वार्ड-44 में क्षतिग्रस्त सड़क के दुरूस्तीकरण के लिये डामरीकरण कार्य का विधिवत मशीन का पूजन कर शुभारम्भ किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर बताया कि शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों का डामरीकरण कार्य से होगा दुरूस्तीकरण। उज्जैन में विकास का क्रम लगातार जारी है। प्रदेश में विकास का कार्य हमारे लिये वरदान साबित हो रहा है
उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य चल रहे हैं। चाहे खेल के मैदान हों, चाहे सड़कों का निर्माण कार्य हो, चाहे उद्योग के कार्य हों, जिधर देखों उधर विकास के कार्य चल रहे हैं। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री विवेक जोशी, श्री रूप पमनानी, श्री आनन्द खिची, श्री ओम जैन, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा आदि उपस्थित थे।
Post Views: 72