



Indore News :- Naveen Tiwari
शिव शक्ति नवयुक मित्र मंडल की ओर से राम रगड़ा सबसे तगड़ा भव्य राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत भ्रमण भैरव चेतनय गिरी रुद्राक्ष धारी बाबा एवं m i c मेंबर पार्षद जीतू यादव ने यात्रा को प्रारंभ किया यात्रा में पुरुषों एवं महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई यात्रा आयोजक मिथुन डागर ने बताया कि कुलकर्णी भट्टा जो अब कुलकर्णी नगर के नाम से जाना जाता है नगर में अमन चैन सनातन धर्म हिंदू शक्ति बढ़ाने की उद्देश से अहिल्या मां की नगरी इंदौर मैं यह भव्य राम रथयात्रा का आयोजन किया गया।
Post Views: 72