



सनावद – जन साहस संस्था द्वारा शासकीय महाविद्यालय सनावद में प्राचार्य के.आर की उपस्थित में महिलाओं और बच्चों पर होने वाले लेंगींक हिंसा कि रोकथाम और मानसिक स्वास्थ काउंसलिंग के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें
उपस्थिति बच्चों को संवैधानिक अधिकारों और शोषण के विरुद्ध रोकथाम एवं मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग के बारे में महाविद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जन साहस संस्था द्वारा बच्चों के साथ हो रहे शोषण और उनकी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी संस्था के रविन्द्र खांडेकर द्वारा दी गई और साथ हो रहे दुर्व्यवहार के रोकथाम के लिए हमें कौन कौन से कदम उठाने चाहिए । संस्था किस प्रकार से कार्य करती है जनसाहस हेल्पलाइन 180030002852 और चाइल्ड लाइन 1098
महिला हेल्प लाइन 1090
मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन 7385154560
कानूनी जानकारी दी गई इसी के पश्चात जन साहस के रोशनी बकोरे द्वारा मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग के बारे में बताया गया और वर्तमान परिस्थिति में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा बातचीत नही की जाती लेकिन मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना बहुत जरूरी है क्योंकि मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होने पर हमारी दिनचर्या पर प्रभाव पड़ता है जागरूक होने पर हम समझ पाते है कि हम खुद का खयाल कैसे रखे और काउंसलिंग सेवा कब ले समझ पाते हैं
हम तनाव रहित कैसे रहे इन मुद्दों पर बात की गई काउंसलिंग क्या है एवं स्वयं की देखभाल कैसे करें।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर श्रवण कोहरे ,अशोक चौधरी सहित अन्य मौजूद थे