दिनदहाड़े हो रहा था मुरम का उत्खनन,खनिज और राजस्व विभाग ने पकड़े 3 डंपर और 1 पोकलेन khargon news

खरगोन – आज बुधवार को उमरखली के पास बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मुरम उत्खनन की शिकायत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम को की गई। कलेक्टर श्री कुमार ने तुरंत खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान को निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया कि मुरुम का अवैध उत्खनन कर खरगोन शहर की कुछ निर्माणाधीन कॉलोनी में डाला जा रहा है। खनिज अधिकारी श्री चौहान ने खरगोन एसडीएम को जानकारी देकर तत्काल मौके पर पहुँचे। संयुक्त रूप से जांच में एक पोकलेन मशीन और 3 डंपर मुरुम का उत्खनन स्थल पर पाए गए।

उत्खनन स्थल पर ही कुछ ग्रामीण उपस्थित थे जिनके द्वारा शिकायत की गई कि किसी कंपनी के पास उत्खनन की अनुमति है मगर अवैध तरीके से मुरुम खरगोन शहर की कॉलोनियों में डाला जा रहा है। दल द्वारा 1 पोकलेन और 3 डम्पर जब्त कर खरगोन कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में खड़े करवाये गए। खनिज अधिकारी श्री चौहान ने बताया कि सड़क निर्माण ठेकेदार को निर्माण विभाग द्वारा मुरम उत्खनन की अनुमति दी गयी है लेकिन यह भी जांचा जाएगा क्या मुरुम का उत्खनन कर सड़क निर्माण में उपयोग हुआ है या नगर की कॉलोनियों में। जांच के बाद ही मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer