आयुष्मान भारत योजना की मदद से पूनम का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन Khandwa news

सवांददाता कृष्णा गुप्ता

खंडवा – मध्यप्रदेश-खण्डवा जिले के पंधाना निवासी श्री सुभाष महाजन की बेटी पूनम को पेट में अचानक अत्यधिक सूजन होने पर उसे पंधाना में डॉ. प्रफुल्ल जैन को दिखाया था। वहां से बच्ची को खंडवा रेफर किया गया। खंडवा में डॉ. सूरज जैन को दिखाया, उनके द्वारा सोनोग्राफी व अन्य जांच करवाने के पश्चात उन्होंने बताया कि पेट में गठान है, इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। उन्होंने जिला चिकित्सालय खंडवा में दिखाने की सलाह दी गई। श्री सुभाष महाजन उसकी बेटी को 30 नवंबर 2022 को जिला चिकित्सालय में लेकर आया, उसे डॉ. निशा पवार स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा देखा एवं दोबारा सभी जांचें करवाई और ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। गत 7 दिसम्बर को बच्ची का ऑपरेशन डॉ. निशा पवार, डॉ. लक्ष्मी डोडवे एवं डॉ. नेहा राजपूत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया एवं पेट से लगभग 5 किलो ग्राम की गठान निकाली गई। श्री सुभाष महाजन ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सुविधा निःशुल्क प्राप्त हुई है। बच्ची के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल प्रशासन एवं सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। बच्ची अभी भर्ती है एवं पूरी तरह से स्वस्थ है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer