



खंडवा से सवांददाता कृष्णा गुप्ता
खंडवा/बीड़-निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल तक जाने वाला मार्ग पूर्ण रूप से खराब खस्ता हाल हो चुका है। सिंगाजी महाराज के दर्शन के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुँचते है। लेकिन इस खराब रोड के चलते राहगीरों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। बीड़ से सिंगाजी जाने वाला मार्ग सात गांव को जोड़ता है। सात गांव के ग्रामीण भी रोजाना इसी सड़क से होकर गुजरते है। जिससे उन्हें भी सड़क में अनगिनत गड्ढे होने से समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़क में गड्ढे और नुकीले पत्थर होने से वाहन दुर्घटना होने के भी पूरी संभावना है।
Post Views: 36