



रिपोर्ट – करण चरोले
खरगोन/ बेड़िया के समीप गुरुवार सुभह स्कूल बस पलट गई, ग्रीन वेली की स्कूल बस मे करीब 35 बच्चे सवार थे, हादसे मे 5बच्चों को चोटे आई, जिन्हे सेल्दा प्लांट के अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है। घटना की जानकरी लगते ही पालक घटना स्थल पर पहुंचे। पालको ने स्कूल प्रबंधन के प्रति नाराज़गी जताई। कानापुर स्थित ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल की बस कमुदवडा, साला खेड़ी तरफ के बच्चों को लेकर कान पुर स्कूल आ रही थी तभी करीब 9बजे सेल्दा पेट्रोल पंप के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से बच्चों की चीख पुकार मच् गई। उनकी चीख पुकार सुनकर राहगिर और ग्रामीण आए और बच्चों को बाहर निकालाऔर घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ड्रावार और हेल्पर फरार हो गए। घटना से आक्रोशित आभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर ड्राइवर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। घटना की जानकारी मिलते ही बेड़ियाँ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।