10000 रिश्वत लेने के मामले में जनपद पंचायत महेश्वर समन्वयक अधिकारी व लेखपाल धराये

 

 

करण चरोले की रिपोर्ट

महेश्वर- जनपद पंचायत महेश्वर के सेवानिवृत्त पंचायत समन्वयक अधिकारी किशोर कुमार परासर की शिकायत पर आज इंदौर लोकायुक्त टीम ने महेश्वर के दो अधिकारी महेश पंवार पंचायत समन्वयक अधिकारी को 10000 एवं लेखापाल अशोक मेहता को 500 की रिश्वत लेते हुए दबोचा। आवेदक का कहना है कि वे वर्ष 2016 में पंचायत समन्वयक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जिनके जीपीएस की राशी आहरण करने के एवज में महेश पंवार एवं अशोक मेहता के द्वारा 30000 रु रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त टीम इंदौर को की गई थी। सत्यापन सही पाए जाने पर दोनों के ऊपर कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer