एसपी से मदद की गुहार, डेरे से चोरी हुई 70 भेड़ें, पुलिस पर मदद नही करने का लगाया आरोप

रिपोर्ट – करण चरोले

बड़वाह – इन दिनों राजस्थान के चरवाहै चारे और पानी की तलाश मे ऊँट और भेड़ों के साथ डेरा डाले हुए है। ऐसे ही एक डेरे से करीब 70 भेड़ें चोरी होने के बाद चरवाहे और भेड़ मालिक इन्हे तलासने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे है। संबधित थाना से मदद नही मिलने पर चरवाहे गुरुवार को एस पी कार्यालय पहुंचे और शिकायती आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई। वही इतनी तादात मे भेड़ चोरी होने की बात पुलिस को गले नही उतर रही, क्योंकि खेत से एक साथ इन्हें ले जाते किसी ने नही देखा। शिकायत कर्ता हीराराम ने बताया की मे राजस्थान जालोर का निवासी होकर भेड़ों के साथ जिले मे आया हु, बड़वाह थाना क्षेत्र मे डेरा है। 20दिसंबर की रात डेरे से 70 भेड़ें अज्ञात चोर ले गए।

जिसकी शिकायत करने बड़वाह थाने गए लेकिन पुलिस ने मदद के बजाय हमसे तरह तरह के सवाल कर रही है। जिससे परेसान होकर हीराराम ने एस पी से गुहार लगाते हुए कहा की हम बहुत गरीब परिवार से है और भेड़ चाराकर अपना जीवन व्यापन करते है। लाखों रुपए मूल्य की भेड़ें चोरी होने की भरपाई नही कर सकते इसलिए उन्हे तलासने मे पुलिस हमारी मदद करे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer