मशीन के पंजे से कुरेद रहे थे सहस्त्रधारा क्षेत्र खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करते पकड़ा

संवाददाता करण चरोले

नर्मदा किनारे जलकोटी के पास अवैध रेत खनन करते आधी रात में रोका

खरगोन – अवैध रेत उत्खननकर्ता इतने मजबूर हो गए कि वे प्राकृतिक जलधाराओं में भी अवैध खनन करने से परहेज नहीं कर रहे है। लेकिन उनके इस मंसूबे को खनिज विभाग ने अपनी तत्परता और जिम्मेदारी से पूरा नहीं होने दिया। सहस्त्रधारा क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी को जब्त किया है। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि लगभग 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि जलकोटी सहाहत्रधारा से कुछ दूरी पर नर्मदा किनारे अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग अधिकारी श्री चौहान ने तत्काल अपनी टीम के साथ एक अन्य वाहन से महेश्वर तक पहुँचे। योजनानुसार उत्खनन स्थल तक जाने के लिये पूर्व से दो मोटरसायकिल की व्यवस्था कर रखी थी। जिससे खनिज अधिकारी अपनी टीम के साथ नर्मदा किनारे उत्खनन स्थल पर लगभग 12 बजे पहुँचे। खनिज दल ने मौके से एक जेसीबी एमपी 10 डीए 0577 को रेत का उत्खनन करते देखा जिसे तत्काल जप्त कर थाना महेश्वर के अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। साथ ही उनके विरुद्ध मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer