अखिल भारतीय महासंघ ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

रिपोर्ट – करण चरोले

बड़वाह – घटना ग्राम कांकरिया फनगांव पंचायत की हैं जहां पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अनूसूचित जाति वर्ग के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर तार फेंसिंग कर दी है जिससे ग्रामवासियों को आने जानें में कई दिक्कतें आ रही है। पूर्व सरपंच पति कन्हैयालाल मंशारे जी ने ये सारी बातें अखिल भारतीय बलाई महासंघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पंवार जी को बताई।जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पवार के निर्देशन मे

सभी समाजजनो ने आवेदन के माध्यम से माननीय तहसीलदार साहब जी से अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं। इस मौके पर जिला संरक्षक कन्हैयालाल मंसारे जी, खंडवा महिलाविंग जिलाध्यक्ष जयश्री भालसे दीदी, तहसील मीडिया प्रभारी अरविंद हिरवे जी, तहसील उपाध्यक्ष संतोष हीरवे जी, नगर संयोजक सुरेश सांवले जी, नगर अध्यक्ष आकाश शिंदे जी, महिला विंग नगरउपाध्यक्ष संगीता सांवले जी, विजय धोपे, रोहित कनाडे, राकेश सांवले, रोहित सांवले, विजय सांवले, सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer