सनावद पुलिस द्वारा सनावद शहर में चल रहे अवैध जुआ का किया पर्दाफास khargon news

• 14 आरोपीयों को गिरफ्तार कर नगदी 32800 और 6 मोबाइल किए जप्त

• पुलिस ने अभियान में कार्यवाही कर कुल 52,900 रूपये की मश्रुका की जप्त

• रिपोर्ट करण चरोले

खरगोन 09 जनवरी 2023 सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा जुआ, सट्टा के अवैध संचालन पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना सनावद के भील मोहल्ला क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर जुआ खेलने तथा खिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

सोमवार को मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सनावद पुलिस द्वारा अवैध जुए पर कार्यवाही करते हुये भील मोहल्ला क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ के अड्डो पर पुलिस बल ने दबिश देकर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दबिश के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से जुआ संचालित करने वाले शेख इरफान पिता शेख जहीर मुसलमान उम्र 31 वर्ष निवासी मिर्जा मोहल्ला सनावद, जावेद शाह पिता अजीत शाह उम्र 30 वर्ष निवासी भील मोहल्ला सनावद, समीर पिता फिरोज जाकिर खान उम्र 22 वर्ष निवासी इस्लामपुरा सनावद, भुरू पिता कमर खान उम्र 35 वर्ष निवासी भील मोहल्ला सनावद, जर्रार पिता मंजुर पटेल जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी गुरुवा मोहल्ला सनावद, शाहिद शाह पिता इब्रहाम शाह मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी मछली बाजार सनावद, हमीद उर्फ गांधी पिता अमजद अली उम्र 50 वर्ष निवासी भील मोहल्ला सनावद, इकरार पिता इसरार शेख उम्र 32 वर्ष निवासी भील मोहल्ला सनावद, शाहनवाज शेख पिता शेख शरीफ उम्र 24 वर्ष निवासी इस्लामपुरा सनावद, शेख सलीम पिता शेख कल्लु मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी इस्लामपुरा सनावद, तालिब पिता अय्युब शेख उम्र 24 वर्ष निवासी मिर्जा मोहल्ला सनावद, शेख इमरान पिता शेख शरीफ मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी भील मोहल्ला सनावद, अकरम पिता मेहबुब खान उम्र 33 वर्ष निवासी इस्लामपुरा सनावद को हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर मन्जु उर्फ अश्फाक पिता इस्माइल मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी भील मोहल्ला सनावद भाग गया। जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 32800 रूपये नगदी तथा 52 ताश पत्ते तथा 06 मोबाइल कीमत करीब 20000 सहित कुल मश्रुका 52800 रूपये जप्त की। जिस पर थाना सनावद पर अपराध क्र. 15/23 धारा 13 जुआ अधि. का पंजिबद्ध किया गया।

कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री विनोद कुमार दीक्षित के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री एम.आर. रोमड़े के नेतृत्व में सउनि शिवप्रसाद वर्मा, सउनि अजय तमोलिया, आर.860 योगेश कैथवास, आर. 745 अजयसिंह, आर. 757 सुर्यप्रकाश मोर्य, आर. 616 पीथा नायक, आर. 1012 सुमित, आर. 812 विजय, आर 218 नरेन्द्र चंदेल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer