



घर में घूस कर चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चड़ा
_______________________
खरगोन ÷ पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की गई थी। जिसमें थाना प्रभारी बरुड निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में घर मे घुस कर चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया। 8 जनवरी को फरियादी विजय पिता पंढरी कुमावत निवासी उमरखली ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपार्ट में थाना बरुड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरखली में 8 व 9 जनवरी की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात व्यक्त द्वारा घर में घुस कर रखे हुये 48000 रुपये चुरा लिए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 11/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
थाना प्रभारी बरुड लक्ष्मणसिंह लौवँशी को चोरी की घटना को ट्रेस करने के लिए निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी श्री लौवशी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।
अधिक पैसा खर्च करने वजह से गिरफ्त आया मुजरिम
मुखबिर से सूचना मिली की संदेही मनीष पिता राधेश्याम बिडारे निवासी उमरखली का घटना दिनांक के बाद से अधिक पैसे खर्च कर रहा है। संदेही मनीष को पुछताछ के लिए थाना लाया गया। जिससे हिकमत अमली से पुछताछ करते उसने जुर्म करना कबुल किया। वहीं आरोपी ने गिरवी रखी स्कुटी एवं मोबाईल को भी चुराये हुये रुपये से छुडाना बताया जिनसे भी रुपये वापस लिये गये। आरोपी से चोरी किये हुये नगदी 48000 रुपये को बरामद किये गये। प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एवं प्रभारी लक्ष्मणसिहं लौवंशी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र, प्रधान आरक्षक लालसिहं गावंड, आरक्षक भुपेन्द्र, आरक्षक राजु का विशेष योगदान रहा।
#JansamparkMP
#comindore
Jansampark Madhya Pradesh
Indore Commissioner
Khargone Police