देशगाँव पुलिस ने गौवंश से भरी पिकअप पकड़ी Khandwa news

सनावद से 11 केड़े कटने जा रहे थे महाराष्ट्र,दो आरोपी गिरफ्तार

सवांददाता कृष्णा गुप्ता

खंडवागोवंश तस्करी पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने 11 केड़े से भरी एक पिकअप पकड़ी।

सनावद से महाराष्ट्र में गोवंश कटाई की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना खंडवा की देश गांव पुलिस ने इंदौर-इच्छापुर हाइवे के तोरणा फाटा पर घेराबंदी की। पुलिस को सफलता मिली और 11 गोवंश को सुरक्षित नजदीक की गौशाला में भिजवाया।

गौशाला में सुरक्षित भेजे गोवंश,आरोपी सलाखों में

पुलिस के अनुसार आरोपी गोवंश तस्कर पर पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गोवंश को देश गांव के पास स्थित सुरभी गौशाला में भिजवाया है। सभी 11 केड़े सुरक्षित है। पशु चिकित्सक से चेकअप भी कराया गया है। इनका बाजार मूल्य 3 लाख 44 हजार रुपये के करीब है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer