निर्झरणी महोत्सव में माँ नर्मदा का बुंदेली लोक गायन शैली में भक्ति रस बरसा khargon news

करण चरोले की रिपोर्ट

संस्कृति विभाग द्वारा मण्डलेश्वर के रामघाट पर निर्झरणी महोत्सव का आयोजन

खरगोन 28 जनवरी 23/संस्कृति विभाग और स्थानीय जिला प्रषासन द्वारा मण्डलेश्वर के रामघाट पर निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया गया। भक्ति गायन नृत्य नाटिका और लोक गायन के इस कार्यक्रम में बुलदेलखण्ड के लोक गायक श्री राजकुमार सिंह ठाकुर ने बुन्देली लोक गायन शैली में माँ माँ सरस्वती वंदना की। इसके बाद उन्होंने दल के साथ मधुर गुणगान रे मैय्या नर्मदा पतित पावन निर्मल धारा  ने भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद उन्होंने भगवान शंकर की वंदना विंध्यांचल की टोरिया जा बैठे भोलेनाथ दर्शन कर लो को श्रोताओं ने खूब सराहा। इसके बाद पलक पटवर्द्धन के दल द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। उनकी प्रस्तुति में माँ नर्मदा का मत्स्य पुराण और स्कन्द पुराण में वर्णित कहानियों को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसमें प्रलय में जिसका क्षय नही हो वो है माँ नर्मदा साथ ही जिसका हर कंकर शंकर हो वो है नर्मदा आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इससे पूर्व इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, विधायक व पूर्व मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ, नगर परिषद अध्यक्ष श्री विश्वदीप मोयदे, पूर्व विधायक श्री भूपेंद्र आर्य, एसडीएम श्री अग्रिम कुमार एसडीओपी श्री मनोहर सिंह गवली ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में खरगोन एसडीओपी श्री राकेश गुप्ता, नगर परिषद सीएमओ श्री शिवजी आर्य व अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि ने मॉ नर्मदा की आरती की उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer