राकेश खेड़े हुआ आजाद समाज पार्टी जिला सचिव नियुक्त

रिपोर्ट करण चरोले

खरगोन– आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय के आदेशानुसार एवम

जिला अध्यक्ष सुनील चौहान व भीम आर्मी जिला खरगोन रविन्द्र खांडेकर की अनुशंका पर राकेश खेड़े बड़वाह को एएसपी का जिला सचिव नियुक्त किया गया। साथ ही जिलाध्यक्ष ने बताया की राकेश जी के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें तहसील से जिला का पद भार दिया गया है जिससे समाज को जागरूक करने और बाबा साहेब आंबेडकर के मिशन को मजबूत करने की आशा करते हैं।

इस मौके पर 

संजय खांडे, अनिल गाडगे, अक्षय, कुणाल खांडे, राजा खांडे, आशीष पड़ोदे,राजा पड़ोदे,अक्लेश पंचोले, सागर सिटोले, अक्षय गाडगे, राहुल बर्मन,सुनील पंचोले, अजय ओछट, नीरज पडोदे,सतीश खेड़े,राहुल खांडे,अनिल गाडगे,विकाश खांडे,रवि खांडे,प्रेम औछट,आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer