खनिज विभाग ने 1 डंपर और 3 ट्रैक्टर पकड़े khargon news

करण चरोले की रिपोर्ट

खरगोन 3 फरवरी 23 कई दिनों के बाद खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज खनन व परिवहन कार्यवाही की गई। गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि में हुई इस कार्यवाही में 1 डम्पर और 3 ट्रैक्टर पकड़ में आये है। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मण्डलेश्वर थाने क्षेत्र के गांधीनगर नर्सरी के पास बिना रॉयल्टी के अवैध रेत परिवहन करते हुए डंपर क्रमांक एमपी 09 जीएफ 4099 पकड़ा गया। डम्पर को सुबह चार बजे थाना मण्डलेश्वर की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। इसके बाद सुबह 11 बजे सीएम हेल्पलाईन के शिकायतकर्ता से चर्चा के बाद अवैध खनन की पूरी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद कार्यवाही की गई। कसरावद के दोगांवा ककड़ियाँ में रेत का अवैध खनन देखा गया।

मौका स्थल पर तीन ट्रेक्टरों द्वारा अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 10 एसी 3354, एमपी 10 एए 6134 और एमपी 10 एसी को पकड़ा गया। इन तीनो ट्रेक्टरों लो कसरावद थाने में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। कार्यवाही के दौरान मप्र खनिज अवैध, खनन, परिवहन तथा भंडारण निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer