बलराम_तालाब_योजना की मदद से आनंद के आय में हुई वृद्धि Khandwa news

सवांददाता कृष्णा गुप्ता

खंडवा/मध्य्प्रदेश-खण्डवा जिले के पुनासा विकासखण्ड के ग्राम पालसूद माल निवासी आनंद पिता जयंत काले ने बलराम तालाब योजना की मदद से उसके खेत पर तालाब का निर्माण काराया। आनंद ने बताया कि इस योजना में उसे 80,000 रूपये का अनुदान मिला। आनंद ने अपने खेत में 55 मीटर लंबा, 30 मीटर चौडा एवं 2.50 मीटर गहराई का तालाब का निर्माण कराया है। इस तालाब से उसने 0.80 हेक्टर में सोयाबीन फसल में जीवनरक्षक सिंचाई तथा 0.60 हेक्टर में रबी फसल में पलेवा करवाया। तालाब से उसके कुएं में जल स्तर बड़ा, जिससे उसे लगभग 0.50 हेक्टर में अतिरिक्त सिंचाई की, जिस कारण आनंद को लगभग 6 क्विंटल अधिक उत्पादन प्राप्त हुआ। साथ ही आनंद की आय में 8000 रूपयों की अतिरिक्त आमदनी हुई। इसके लिये आनंद ने प्रदेश सरकार एवं कृषि विभाग का धन्यवाद किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer