सिविल अस्पताल सरदारपुर के लिए महत्वपूर्ण सौगात – विधायक ग्रेवाल

10 करोड़ की लागत के भवन निर्माण का किया भुमिपूजन

भारत झूंजे 

धार/सरदारपुर हमारा सरदारपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर को सिविल अस्पताल मे उन्नयन करने की मांग हमेशा जनता द्वारा की जाती रही है जिसके लिए मेरे द्वारा सदैव प्रयास किए गए और 16 जनवरी 2020 को कांग्रेस सरकार के समय सरदारपुर के 30 बिस्तरीय अस्पताल का 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल मे उन्नयन का प्रस्ताव कैबिनेट मे पारित किया गया, सिविल अस्पताल सरदारपुर के लिए महत्वपूर्ण सौगात है यह बात क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सरदारपुर मे 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल के 10 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन भवन निर्माण के भूमिपुजन के अवसर पर कही गई। भूमिपुजन प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाॅव, विधायक प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, न.प. अध्यक्ष मीनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान, सांसद प्रतिनिधी राजेन्द्र गर्ग, धर्मेन्द्र मण्डलोई आदि जनप्रतिनिधीयो द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो द्वारा अतिथियो का पुष्पमालाओ से स्वागत किया गया, इस दौरान बीएमओ डाॅ. नितीन जोशी, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एमएल जैन, बीपीएम राजु गडरिया, मण्डल अध्यक्ष अखिलेश यादव, जमना भुरिया, पार्षद रोमा मण्डलोई, प्रथम गर्ग, निरज कटारे, परवेज लोदी, नरेन्द्र पारगी, अम्बर गर्ग, अंसार खान, निलेश ठाकुर, रंजीत चौहान, गंगाप्रसाद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer