महिदपुर में विकास यात्रा का हिस्सा बने CM Shivraj, विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास:-महिदपुर उज्जैन

Mahidpur Ujjain news

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में महिदपुर, जिला उज्जैन में आयोजित विकास यात्रा एवं राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह

https://fb.watch/iTZJ_wY3RF/

https://fb.watch/iU0y6qK4g_/

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री हैलीपेड पहुंचने के बाद विकास रथ पर सवार हुए। विकास यात्रा महिदपुर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी का आत्मीय अभिवादन किया। इस दौरान विकास यात्रा रथ में वित्त मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक महिदपुर बहादुर सिंह चौहान, बहादुर सिंह बोरमुंडला एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

680 करोड़ रुपये के 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 फरवरी को महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा (Mahidpur Vikas Yatra) कार्यक्रम में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में 680 करोड़ रुपये की लागत के 10 निर्माण कार्यों का शिलान्यास । निर्माण कार्यों में कालीसिंध नदी पर सामाकोटा डेम लागत 201 करोड़ रुपये, शिप्रा नदी पर हरबाखेड़ी डेम लागत 112 करोड़, जल जीवन मिशनअन्तर्गत जल निगम की 244 करोड़ लागत की परियोजना व 16 करोड़ की लागत से कस्बा महिदपुर की पेयजल योजना का शिलान्यास । लोक निर्माण विभाग द्वारा कालीसिंध नदी पर बनने वाले 16 करोड लागत के पुल व प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत 12 करोड़ की लागत से इंदौख से बड़ौद मार्ग का शिलान्यास । मुख्यमंत्री महिदपुर नगर में 11 करोड़ की लागत से बन रहे 50 बिस्तरीय अस्पताल के नवीन भवन का शिलान्यास, झारड़ा में 20 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन का शिलान्यास, झारड़ा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का शिलान्यास व महिदपुर रोड में 38 करोड़ लागत से लगने वाले उद्योगों का शिलान्यास

 

सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan ने महिदपुर, उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में छोटी कालीसिंध नदी पर बनने वाले पुल और महिदपुर में बन रहे 50 बिस्तरों के अस्पताल के नवीन भवन के शिलान्यास समेत विभिन्न विकासकार्यों की सौगातें महिदपुर को दीं।

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने उज्जैन जिले के महिदपुर में महिला स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा निर्मित उत्पादों की जानकारी ली और समूह की बहनों का उत्साहवर्धन किया।

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer