



बड़वाह – जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत भारत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के द्वारा की गई है। यह योजना भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले नागरिको के लिए शुरू की गई। जिसके माधयम से उन्हे पानी की सुविधा हर घर मे उपलब्ध कराई जा सके। जिसके लिए जल जीवन मिशन योजना का शुभारम्भ किया गया। योजना के क्रियाँवयन के लिए करोड़ो रु का बजट निर्धारित किया गया है।योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर,हर परिवार तक नल के माध्यम से पानी पहुँचाना है।लेकिन ठेकेदारो की मनमानी के चलते यह योजना ग्रामीणों के लिए समस्या बन गई है।
मामला खरगोन जिले की बड़वाह जनपद पंचायत के ग्राम भोगवा सिपानी का है। जंहा जल जीवन मिसन योजना के तहत होने वाले कार्य मे ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी सामने आई है। ठेकेदार ने चार महीने पहले पाइप लाइन खुदाई शुरू कीऔर पहले से जो पाइप लाइन पंचायत द्वारा चलाई जा रही थी उसे फोड़ कर बंद कर दिया और तीन महीने तक काम बंद कर दिया। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ी। सी एम हैल्प लाइन पर शिकायत के तीन माह बाद जब दुबारा काम शुरू किया तो फिर से पुरानी पाईप लाइन को फोड़ दिया और फिर से काम बंद कर दिया है। पिछले एक महीने से ग्रामीण पानी की सामस्या से जुज रहे है।और पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है।ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के चलते ग्रामीण पानी के लिए तरस रहै है।