इंदौर जिले को क्षय नियंत्रण के लिये मिली महत्वपूर्ण उपलब्धी —राज्यपाल ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को सब नेशनल सर्टिफिकेशन के रजत पदक से किया सम्मानित.

Indore news:-sunil malviya

इंदौर जिले को क्षय नियंत्रण के लिये मिली महत्वपूर्ण उपलब्धी

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को सब नेशनल सर्टिफिकेशन के रजत पदक से किया सम्मानित.

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज राजभवन भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में इंदौर जिले को विगत 3 वर्षों में राष्ट्रीय क्षय कार्यक्रम की लक्ष्य पूर्ण उपलब्धी में 40 प्रतिशत से अधिक गिरावट लाने एवं अन्य सभी पैरामीटर पर श्रेष्ठ तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने पर सब नेशनल सर्टिफिकेशन के रजत पदक से सम्मानित किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने यह पदक कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को प्रदान किया।

इस अवसर पर भोपाल के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पंचायत मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान तथा श्री मलय श्रीवास्तव, स्वास्थ्य आयुक्त श्री सुदाम पी खाड़े तथा प्रबंध निदेशक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास भी मौजूद थी।

सब नेशनल सर्टिफिकेशन सर्वे गत जनवरी-फरवरी माह 2023 तथा विगत तीन वर्षों के कार्यों का अवलोकन विश्व स्वास्थ्य संगठन आईसीएमआर तथा केन्द्रीय टीबी विभाग नई दिल्ली द्वारा किया गया था। इंदौर जिले के लिये रजत पदक की घोषणा 24 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में वाराणासी में की गई थी। पुरूस्कार ग्रहण करते समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र जैन और डॉ. राहुल श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

 

#singhamexpress

#indore

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer