



Khargon news ☆sunil malviya
गोगावा जिले में पेसा एक्ट प्रशिक्षण पेसा के 7 ब्लॉक में चल रहा था गत बुधवार को विकासखंड गोगावा जनपद सभागृह में मोबिलाइजरों का पेसा एक्ट अनुसूचित क्षेत्र विस्तार नियम का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत खरगोन से मोबिलाइजर को प्रशिक्षण देने आए पेसा एक्ट जिला समन्वयक अधिकारी श्री मनीष डुडवे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अनुसूचित क्षेत्र में पेसा नियम के विस्तार को ध्यान में रखते हुवे ग्रामसभा का गठन और बैठक प्रक्रिया, शांति एवं विवाद निवारण समिति, सहयोगिनी मातृ समिति का गठन, गौण वनोपज आदि के बारे में सविस्तार से बताया। मोबिलाइजर द्वारा पेसा एक्ट से संबंधी पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए। साथ ही मोबिलाइजर की प्रसंशा व उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में मोबिलाइजर की सराहनीय भूमिका रही ऐसे ही सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी को दिलावें। सभी अपने कार्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने को कहा।
राजस्व विभाग से तहसीलदार श्री राम कृष्णा जी अहिरवार सर के द्वारा वन भूमि एवं राजस्व विभाग की जानकारी दी गई। जनपद पंचायत गोगावा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरिफ खान के द्वारा मोबिलाइजर को पेसा नियम की विस्तृत जानकारी दी। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं बताई व उन योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में बताया। खंड पंचायत अधिकारी श्री पाटीदार सर के द्वारा पेसा एक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई। जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक श्री धर्मेन्द्र गुप्ता ने मोबिलाइजर का उत्साह वर्धन किया। विकासखंड झिरन्या से पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक श्री श्यामलाल डावर, विकासखंड भगवानपुरा से ब्लॉक समन्वयक श्री रवि सोलंकी भी प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। पेसा एक्ट के विकासखंड समन्वयक श्री कैलाश पटेल के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आभार प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण में विकासखंड गोगाव से कुल 35 एवं विकासखंड झिरन्या से शेष बचे 8 ग्राम पंचायत के मोबिलाइजर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
# Gogawa
# paisa act