Neemch news प्रदेश में आज सिंचाई का रकबा 45 लाख हेक्टेयर हो गया है- मंत्री श्री सिलावट

मंत्री श्री सिलावट द्वारा रामपुरा में सामुदायिक भवन का शिलान्यास संपन्न

Neemch news ÷प्रदेश में वर्ष 2003-04 में सिंचाई का रकबा 7 लाख हेक्टेयर था जो अब बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर हो गया है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है, कि 2025 तक प्रदेश का सिंचाई रकबा 65 लाख हेक्टेयर कर दिया जाए।

प्रदेश में आज सिंचाई का रकबा 45 लाख हेक्टेयर हो गया है- मंत्री श्री सिलावट

इसके लिए नवीन सिंचाई परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। यह बात प्रदेश के जल संसाधन मछुआ कल्याण एवं मत्‍स्‍य विकास मंत्री श्री #तुलसीराम_सिलावट ने नीमच जिले के रामपुरा में शनिवार को मछुआ कॉलोनी में बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह में मछुआ बंधुओं से संवाद करते हुए कही।

मत्स्य उत्पादन में प्रदेश प्रथम रहा है-मछुआ कल्याण एवं मत्‍स्‍य विकास मंत्री

      इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, विधायक गरोठ श्री देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक मनासा श्री विजेंद्र सिंह मालाहेडा, पूर्व विधायक गरोठ श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री नरेंद्र जैन, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेंद्र जागीरदार, श्री गोपाल गुर्जर व अन्य जनप्रतिनिधि भी मंचासीन थे।

#singhamexpress

#Neemch

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer