



खरगोन अप्रैल ~~आबकारी विभाग की अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कार्यवाई, 6 लाख 10 हजार रूपये की मदिरा की जब्त
हाईवे पर फर्राटा भर रही फोर्ड इकोस्पोर्ट को चतुराई से पकड़कर भारी मात्रा में लदी अवैध मदिरा की जब्त
जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री Shivraj Singh Verma के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने रविवार को मध्यमरात्रि में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की है। यह कार्यवाही जिले के वृत्त महेश्वर व कसरावद के संयुक्त आबकारी दल ने मध्यरात्रि में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बसंत कुमार भीटे के नेतृत्व में अवैध मदिरा परिवहन की मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाई की है। विभाग ने एबी रोड पर निर्मल ढाबा के समीप नाकेबंदी की गयी। मुखबिर सूचना अनुसार इंदौर की ओर से तेज गति से आती हुई सफेद फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को रुकने का संकेत देने पर वाहन चालक द्वारा गाडी को तेज गति से भगाकर नाकेबंदी तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया गया। किन्तु आबकारी दल द्वारा अपने अनुबंधित वाहन से घेराबंदी कर कार को रोका गया। विधिवत तलाशी लेने पर फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में भरकर परिवहन की जा रही अवैध शराब की 15 पेटी बोल्ट बीयर (केन), 14 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की, 02 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की, 02 पेटी मकड़ोवेल नं. 01 व्हिस्की व 02 पेटी बेगपाईपर व्हिस्की कुल 35 पेटी शराब जब्त की है। साथ ही कार में सवार प्रदीप पिता अजबसिंह सोलंकी निवासी ग्राम रणमल बिल्लौद थाना बेटमा इंदौर तथा दीपक पिता छविनाथ सिंह चौहान निवासी हालमुकाम पीथमपुर के कब्जे से कुल 361.44 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की है। दल ने आरोपियों को मौके से गिराफ्तार कर वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री मोहनलाल भायल द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। दल ने कार्यवाही में जब्त मदिरा व वाहन का अनुमानित मूल्य 6 लाख 10 हज़ार रुपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री देवराज नगीना तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दिलीप मालवीय, आरक्षक शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा व लोकेन्द्र जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।
# khargon news
#singhamexpress
#sunil malviya