कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सघन भ्रमण कर इंदौर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया l

indore news निर्माण कार्यों को गति देकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये.

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज सघन भ्रमण कर इंदौर में इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कार्यों को गति देकर शीघ्र पूर्ण किया जाये। गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नायतामुंडला क्षेत्र में प्रगतिरत आरई-2 मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस मार्ग को पूर्ण करने में आ रही बाधा को शीघ्र दूर किया जाये। उन्होंने आरई-2 मार्ग के दोनों तरफ के मार्ग को देखा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे आईएसबीटी बस स्टेंड नायतामुंडला का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बताया गया कि इसका कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। उन्होंने शेष कार्य गति देकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने आईएसबीटी के पहुंच मार्ग को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने पिपल्याहाना के समीप बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल के कार्यों को भी देखा। इस अवसर पर बताया गया कि इस स्वीमिंग पुल का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि कार्य को गति प्रदान कर वर्षा ऋतु के पूर्व पूरा कर लिया जाये। इसी तरह उन्होंने स्कीम नम्बर-140 में निर्माणाधीन इनक्यूबेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया। यहां बताया कि इस सेंटर का कार्य लगभग पूरा हो गया है। आंतरिक साज-सज्जा का कार्य चल रहा है। जानकारी दी गई कि इसका लोकार्पण शीघ्र कराया जायेगा।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के भ्रमण के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राकेश गोलु शुक्ला, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, अधीक्षक यंत्री श्री अनिल जोशी तथा श्री ज्ञानेन्द्र सिंह जादौन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

#singhamexpress

#indore news

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer