जनसेवा अभियान में स्वास्थ्य शिविर ग्राम कराडिया मे आयोजित। indore news

 

13 मई 2023 इन्दौर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ हंसा बारिया के निर्देशन मे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराडिया जिला इंदौर द्वारा ग्राम पंचायत कराडिया देपालपुर मे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम आयुर्वेद औषधि वितरण शिविर लगाया गया जिसमे महिला, किशोरी, बच्चो, वयस्को का परीक्षण कर औषधि का वितरण किया। गीष्म ऋतु के आहार विहार की विस्तृत जानकारी प्रदान की, सहजन की पत्तियों और फलियों के उपयोग की जानकारी महिला चिकित्सक डॉ श्रृद्धा चौहान ने दी, सी एच ओ डॉ पूजा पटेल ने ब्लड प्रेशर की जांच की, कंपाउडर कांजिलाल दामके ने औषधिय पौधो का उपयोग करना सिखाया। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता आशा राठौर, योगा सहायक श्रीकांत यादव, दगडू सिंग, राकेश चौहान, आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता कविता महंत उपस्थित थी। आभार ग्राम सरपंच सोनेश यादव ने माना।

 

#health camp

#indore

#singhamexpress

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer