Birthday: इस उम्र में भी Sonam Kapoor अपने लुक से हर किसी को कर रही हैं अपना दीवाना barthday special

Happy Birthday Sonam Kapoor: अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रही हैं. ‘नीरजा’ अभिनेत्री सोनम कपूर। सोनम बॉलीवुड के कपूर परिवार से ताल्लुक रखती हैं, वो सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं और अर्जुन कपूर की चचेरी बहन हैं. सोनम कपूर का 9 जून को जन्मदिन है , लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनम फिल्मों में आने से पहले अलग-अळग तरह के काम करती थी और उन्हें कभी से एक्ट्रेस नहीं बनना था. सोनम कपूर के फिल्मी करियर से तो सभी वाकिफ हैं, लेकिन आज हम उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से –

Sonam Kapoor( Image Source : Instagram

Sonam Kapoor Birthday Special : सोनम कपूर उन सेलेब्रिटी के तौर पर पहचानी जाती हैं जो अक्सर ही विवादित स्टेटमेंट देने के लिए सुर्खियों में रहती हैं. आइए उनके 5 सबसे विवादित बयानों पर गौर करते हैं जिसने उन्हें बोल्ड पर्सनालिटी की मालकिन बनाया

Sonam kapoor( Image Source : Instagram

सोनम कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि, ‘सांवरिया’ से उन्हें अच्छी कामयाबी नही मिली. वहीं, ‘रांझणा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘निरजा’ जैसे फ़िल्में सोनम कपूर के  करिअर की हिट फिल्म बनी. एक्ट्रेस को इन फिल्म ने एक नया मुकाम दिया. मूवी ‘निरजा’ में एक्ट्रेस सोनम कपूर के काम और एक्टिंग की सबसे ज्यादा सराहना हुई. लोगों ने इस फिल्म और सोनम पर जमकर प्यार लुटाया. सोनम कपूर अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपने यूनिक और स्टाइलिश ड्रेस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. वह  B-TOWN में आए दिन अपने लुक को लेकर ट्रेंड सेट करती हैं. आपको बता दें, सोनम ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेस मैन आनंद आहूजा के साथ साल 2018 में शादी रचाई थी. वहीं साल 2022 में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया.

Social media Image Sonam Kapoor

Sonam kapoor को जन्मदिन कि बधाई

Sonam Kapoor Bold Statement : सोनम कपूर हैं बोल्ड पर्सनालिटी की मालकिन, उनके 5 विवादित स्टेटमेंट्स हैं इसके गवाह

 

ऐश्वर्या राय को कह दिया था आंटी

साल 2009 में Lo’real कंपनी का नया चेहरा सोनम कापूर को बनाया गया था. कई सालों से ऐश्वर्या राय इस कंपनी से जुड़ी थी और इसका चेहरा थीं, ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय नाखुश और नाराज थी. जब एश्वर्या के ऐश्वर्या राय नाराज होने वाली बात के बारे में सोनम से सवाल किया गया तो उन्होंने पब्लिक में कहा था कि ‘ऐश्वर्या गुजरे जमाने की आंटी हैं’. उनके इस बयान पर विवाद तो हुआ लेकिन सोनम से इस बयान पर एक और बयान देकर पर्दा डालने की कोशिश की और कहा कि ‘ऐश्वर्या ने मेरे पापा के साथ काम किया है तो आंटी ही कहूंगी ना मैं उन्हें. मिडिल फिंगर एक्ट वाला विवाद

सोनम कपूर ने बड़ी ही बेबाकी से पब्लिक में मिडिल फिंगर दिखाया था. अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु स्टारर फिल्म ‘प्लेयर्स’ जिसमें सोनम कपूर भी है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान हो रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनम ने पब्लिक में ऐसा किया था और कहा था कि ‘सेंसरशिप में मैं यकीन नहीं करती, ये किसी को पसंद आए या ना आए मुझे परवाह नहीं.’ सोनम के ऐसे एक्ट पर सेंसर बोर्ड को भी आपत्ति थी जिस पर खूब विवाद हुआ था. दीपिका की डेटिंग वाली अफवाह पर स्टेटमेंट

एक बार सोनम कपूर से सवाल पूछा गया कि मूवीज रिलीज से पहले एक्ट्रेसेस की डेटिंग की खबरें क्यों आने लगती हैं. इस पर सोनम ने कहा कि अपनी पीआर टीम की हेल्प से एक्ट्रेसेस और एक्टर डेटिंग रूमर्स क्रिएट करवाते हैं, दीपिका की पीआर टीम काफी जोश में रहती है.’ सोनम का ये बयान काफी विवादित था. रणबीर कपूर को लेकर दिया था अजीब बयान

एक समय था जब सोनम और रणबीर कपूर के डेट करने की बात चल पड़ी थी. सांवरिया दोनों की डेब्यू फिल्म थी. तब दोनों के डेट करने की बात सुर्खियों आने और इस पर सवाल पूछे जाने पर सोनम ने एक इंटरव्यू में या कहा कि ‘रणबीर बॉयफ्रेंड मटेरियल नहीं हैं, दीपिका पता नहीं कैसे उनके साथ इतने समय से थीं.’ हालांकि रणबीर ने कोई रिएक्शन इस बात पर नहीं दिया था.प्लीज शोभा डे को सीरियसली न लें’

सोनम कपूर की एक फिल्म आई थी ‘I Hate Luv Storys‘ जिस पर फेमस राइटर शोभा डे ने अपना व्यू देते हुए कहा कि इस फिल्म को ‘I Hate Dumb Storys’ कहनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने सोनम को एक ऐसी एक्ट्रेस बताया जिसमें वो बात नहीं. उनके इस व्यू पर सोनम शोभा को लेकर एक ट्वीट लिखा- ‘प्लीज शोभा डे को सीरियसली नहीं ले. बूढ़ी महिला हैं वो जिनको कोई एक्शन नहीं मिल रहा, मेनोपॉज से गुजर रही हैं वो. जाने दीजिए.

https://www.instagram.com/p/CtQnQr0SECc/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

Leave a Comment