इंदौर-स्थानीय सराफा बाजार में कारोबार आशानुरूप नहीं होने के बावजूद सोने के दामों में उठा-पटक का सिलसिला जारी रहा। पिछले हफ्ते लगातार तीन कारोबारी दिन पीली धातु में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद मंगलवार को सोने में मामूली सुधार देखने को मिला था, लेकिन बुधवार के कारोबारी सत्र में एक बार फिर सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना केडबरी रवा 125 रुपये टूटकर 52000 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने में मजबूत रही। बुधवार को इंदौर में चांदी 50 रुपये सुधरकर 57500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
कामेक्स पर सोना ऊपर में 1727 नीचे में 1722 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 19.03 नीचे में 18.88 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। बंद भाव: इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52000 सोना (आरटीजीएस) 52150 सोना (91.60 कैरेट) 47770 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 52125 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 57500 चांदी कच्ची 57600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 57400 रुपये प्रति किलो बोली गई।
उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 52100, सोना रवा 52000, चांदी पाट 57850, चांदी टंच 57750, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
रतलाम में चांदी चौरसा 57800, टंच 57900, सोना स्टैंडर्ड 52050 रवा 52000 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।