Khargone news;- कलेक्टर एसपी ने पंचक्रोशी पद यात्रा की तैयारियों के दखें इंतजाम

Khargone news

कलेक्टर श्री Karmveer Sharma एवं पुलिस अधक्षीक श्री धर्मवीर सिंह ने आज 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी से निकलने वाली पंचक्रोशी पद यात्रा की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए मॉ नर्मदा किनारे स्थित टोकसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एसपी ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से नर्मदा पार कराने के पुख्ता इंतजाम देखकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बड़वाह एसडीएम श्री प्रवीण सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

#singhamexpress

#sunilmalviya

#khargone

Leave a Comment