Karan Carole update 13/11/24 11:20 am
खरगोन –मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। खरगोन जिले में 05 जनपद पंचायतों के अंतर्गत 178 पंचों के पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।
पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित
पंच के रिक्त पदो ंके निर्वाचन के लिए 18 नवंबर को प्रातः 10ः30 बजे सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानों के आरक्षण एवं मतदान केन्द्रों की सूचना का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करना प्रारंभ हो जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 03 बजे तक जमा किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 26 नवंबर को किया जाएगा। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे, वे 28 नवंबर को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 28 नवंबर को ही चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा। आवश्यक होने पर 09 दिसंबर को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कराया जाएगा। पंच पद की मतगणना मतदान केन्द्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी।
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
खरगोन जिले के जनपद पंचायत गोगावां, भगवानपुरा, भीकनगांव, महेश्वर एवं बड़वाह में कुल 178 पंचों के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन किया जाना है। जनपद पंचायत गोगावंा के पंचों के निर्वाचन के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री सुन्दरलाल ठाकुर को रिटर्निंग अधिकारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री उदय पाटीदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत भगवानपुरा के पंचों के निर्वाचन के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री संजय चौहान को रिटर्निंग अधिकारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री कमल यादव को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत भीकनगांव के पंचों के निर्वाचन के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री रविन्द्र सिंह चौहान को रिटर्निंग अधिकारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री दादुराम यादव को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत महेश्वर के पंचों के निर्वाचन के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री राकेश सस्तिया को रिटर्निंग अधिकारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री रामलाल बरसेना को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बड़वाह के पंचों के निर्वाचन के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री शिवराम कनासे को रिटर्निंग अधिकारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री गोविंद शर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पंचों के जनपद पंचायत गोगावां में 14, भगवानपुरा में 02, भीकनगांव में 02, महेश्वर में 105 एवं जनपद पंचायत बड़वाह में 55 पद रिक्त है। इन पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया 18 नवंबर से प्रारंभ हो रही है।