



Khandwa Bus Accidentखंडवा: मध्यप्रदेश में मंगलवार सुबह से ही सड़क हादसों की खबरे सामने आ रही है। इसी कड़ी में खंडवा जिले में शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल इंदौर से खंडवा आ रही बस धनगांव के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई वहीं 40 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई है और रेस्क्यू का कार्य लगातार जारी है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को एक बस इंदौर से लेकर खंडवा जा रही थी। इस बस में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। बस जैसे ही धनगांव के पास पहुंची तो वह अचानक पुल पर अनियंत्रित हो गई और सीधे नदी में जा गिरी। बस के गिरने की आवाज़ सुनकर हर तरफ हड़कंप मच गया और आस पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
मौके पर 10 एंबुलेंस की गई तैनात
इस भीषण हादसे के बाद हर तरफ लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं एंबुलेंस भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायलों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। घायलों की संख्या को देखते हुए 10 एंबुलेंस बुलाई गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एसपी विवेक सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
Madhya Pradesh: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, 2 की मौत, 40 लोग घायल
इंदौर से खंडवा आ रही बस धनगांव के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। वहीं 40 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। pic.twitter.com/Z1OQBf6mi9
— SINGHAM EXPRESS NEWS (@SinghamExpress) September 14, 2022
ओवरटेक करने की कोशिश में पुल से नदी में गिरी बस
पुलिस की शुरूआती जांच पड़ताल में बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने आगे जा रही गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। जिसके चलते बस की रफ्तार बढ़ा दी थी। इसी दौरान बारिश हो रही थी, जिसके चलते सड़क पर फिसलन थी। जैसे ही बस पुल पर पहुंची तो चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया। बैलेंस बिगड़ गया और नदी में जा गिरी। नदी से पुल की ऊंचाई करीब 10 फीट जिसके चलते ज्यादा लोगों की मौत नहीं हुई है