



गांव में बारिश में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। बारिश के चलते नाले में पानी आ जाने से सीढ़ी लगाकर अर्थी को मुक्तिधाम तक पहुंच गया। यहां के ग्रामीणों को बारिश में इसी तरह की परेशानी होती है।
देवास, Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में देवास (Dewas) की सिया पंचायत के दुर्गापुरा गांव में बारिश में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। बारिश के चलते नाले में पानी आ जाने से सीढ़ी लगाकर अर्थी को मुक्तिधाम तक पहुंच गया। शनिवार को गांव के बुजुर्ग मांगीलाव कुमावत का निधन हो गया था।
नाले को पार करने के लिए लेना पड़ा सीढ़ी का सहारा
यहां मुक्तिधाम करीब आधा किलोमीटर दूर गांव से बाहर है। यहां तक जाने के लिए नाले को पार करना होता है, लेकिन बारिश के चलते नाले में पानी ज्यादा आ गया। कुछ घंटे इंतजार के बाद ग्रामीण अर्थी को लेकर खेत के किनारे से होकर नाले के पास पहुंचे। लोहे की सीढ़ी नाले पर लगाकर रस्सी बांधी गई। सीढ़ी पर पटिया रखा गया। दो ग्रामीण नाले में खड़े रहे और मुश्किलों के बीच अर्थी को नाला पार करवाकर अंतिम संस्कार करवाया गया।
हर साल बारिश में होती है ग्रामीणों को परेशानी
ग्रामीणों के मुताबिक, कई साल से बारिश में अंतिम संस्कार को लेकर इसी तरह संघर्ष करते रहे हैं। कभी-कभी ज्यादा बारिश से नाले पार करना भी संभव नहीं होता है। अगर पुलिया का निर्माण हो जाए तो इस समस्या का निराकरण हो जाए। सरपंच का कहा है कि पुलिया निर्माण मेरी प्राथमिकता में हैं। मैंने मौका निरीक्षण कर ग्रामीण से चर्चा की है। समस्या के निराकरण को लेकर प्लानिंग कर ली गई है। जल्द ही ग्रामीणों की इस समस्या को दूर किया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर नाले पर पुलिया बन जाए तो बारिश के दिनों में लोगों को परेशानी नहीं होगी। पुलिस नहीं होने के कारण भारी बारिश में लोगों को नाले को पार कर पाना मुश्किल होता है। ग्रामीण काफी समय से पुलिस के निर्माण की मांग कर रहे हैं, मगर अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। सरपंच के आश्वासन के बाद अब ग्रामीणों को जल्द ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।