MPEB के लाइनमैन और मीटर रीडर को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा, विद्युत कनेक्शन के लिए मांगी थी 5 हजार की घूस ।

Sunil malviya

आगर -मालवा। मध्य प्रदेश रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को ताजा मामला आगर-मालवा जिले से सामने आया है।

यहां पर उज्जैन लोकायुक्त टीम ने एमपीईबी के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने विद्युत कनेक्शन के लिए रुपए मांगे थे।

विद्युत कनेक्शन के लिए दिया था आवेदन

 

आवेदक दरबार सिंह सौंधिया पिता इंदर सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ा बड़ौद जिला आगर-मालवा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी। आवेदक ने बताया कि कृषि भूमि पर मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन लेने के लिए उसने डेढ़ दो महीने पहले आवेदन दिया गया था।

 

लाइनमैन और मीटर रीडर ने मांगे 11 हजार

 

इधर, विद्युत कनेक्शन के लिए गुराडिया ग्रिड के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और आउट सोर्स कंपनी के मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर ने 11 हजार रुपए की मांग की थी। साथ में कहा कि तुम्हें बिजली कनेक्शन की जरूरत नहीं है। हम लोग ही आपका क्षेत्र देखते हैं तथा आपको कोई समस्या नहीं आएगी। इसके बाद आवेदक द्वारा राशि कम करने का कहने पर 5 हजार रुपए में बात तय हुई।

 

दोनों को रंगे हाथों दबोचा

21 नवंबर 2023 को गुराडिया ग्रिड पर रिश्वत की राशि लाइनमैन अहिरवार की उपस्थिति में करण सिंह ने जैसे ही अपने हाथों में ली। तभी आसपास मौजूद लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान,उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक सहित इसरार, संदीप,श्याम, महेंद्र और नीरज शामिल हैं।

#Mpeb

 

Leave a Comment