NDORE से गुना-शिवपुरी, दिल्ली और हरिद्वार के लिए सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन -#indore news

इंदौर से चलेगी अब हरिद्धार की ट्रेन, 300 रुपए ही लगेगा किराया, 27 स्टेशनों पर रूकेगी

Indore news

इंदौर से हरिद्वार जानेवाले यात्रियों को एक बड़ी सौगात मिली है, अब उन्हें हरिद्वार जाने के लिए सप्ताह में चार ट्रेनें मिल गई है। क्योंकि पहले दो ट्रेनें इंदौर से चलती थी, अब दो ट्रेनों को और शुरू कर दिया गया है।

इंदौर. इंदौर से हरिद्वार जानेवाले यात्रियों के एक बड़ी खुशखबरी है, जो ट्रेन अब तक उज्जैन से देहरादून तक चलती थी, उसे अब इंदौर से देहरादून कर दिया है, इस कारण इंदौर से हरिद्वार जानेवाले यात्रियों को अब दूसरी ट्रेनों से उज्जैन तक नहीं जाना पड़ेगा अब उन्हें इंदौर से ही सीधी ट्रेन मिल जाएगी इंदौर से सप्ताह में चार ट्रेनें जाएंगी हरिद्वार

 

आपको बतादें कि पहले दो ट्रेनें इंदौर से देहरादून तक चलती थी और दो ट्रेनें उज्जैन से देहरादून चलती थी, ऐसे में उज्जैन से देहरादून चलने वाली ट्रेनों को लंबे समय से इंदौर से शुरू करने की मांग चल रही थी, क्योंकि इंदौर व उसके आसपास के कई जिलों के यात्री इंदौर से भी हरिद्वार जाते हैं, चूंकि पहले इंदौर से ये ट्रेन नहीं चलती थी इस कारण उन्हें बस या दूसरी ट्रेनों से पहले उज्जैन तक जाना पड़ता था, इसके बाद वे वहां से देहरादून ट्रेन पकडक़र हरिद्वार जाते थे। लेकिन अब उन्हें उज्जैन तक जाने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि १ जून से ये ट्रेन अब इंदौर से ही चलेगी।

बुधवार-गुरुवार, शनिवार और रविवार को मिलेगी ट्रेन

अब हरिद्वार या देहरादून तक सफर करने वाले यात्रियों को सीधे इंदौर से चार दिन ट्रेन मिलेगी,

जिसमें गाड़ी नंबर 14309 बुधवार और गुरुवार को शाम 06.40 से चलेगी, जो दूसरे दिन शाम करीब 07.45 बजे देहरादून पहुंचेगी, ये टे्रन शाम 04.40 पर हरिद्वार पहुंच जाएगी।

इसी प्रकार इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14317 भी शनिवार और रविवार को शाम 06.40 बजे चलेगी, इस प्रकार अब इंदौर से हरिद्वार तक चलने वाली ट्रेनें कुल 4 हो गई है।

“इंदौर से चलेगी अब हरिद्धार की ट्रेन, 300 रुपए ही लगेगा किराया, 27 स्टेशनों पर रूकेगी इन स्टेशनों पर रूकेगी

इन 27 स्टेशनो पर रुकेगी ट्रेन

इंदौर से हरिद्वार तक चलने वाली इंदौर-देहरादून ट्रेन

(1) ☆इंदौर से शाम 06.40 पर चलने के बाद

(2)☆7.22 पर देवास,

(3) ☆8.40 पर उज्जैन,

(4)☆ 9.48 पर मक्सी,

(5) ☆10.15 पर शाजापुर,

(6) ☆10.58 पर पचोर,

(7) ☆11.25 पर ब्यावरा राजगढ़,

(8) ☆11.56 पर चाचौड़ा बीनागंज,

(9) ☆12.58 पर रूठियाई,

(10) ☆1.40 बजे गुना,

(11) ☆2.46 पर कोलारस,

(12) ☆03.30 पर शिवपुरी,

(13) ☆6.10 पर ग्वालियर,

(14) ☆6.52 पर मुरैना,

(15) ☆7.45 पर धौलपुर,

(16) ☆8.20 पर आगरा,

(17) ☆9.00 बजे मथुरा,

(18) ☆10.53 पर फरिदाबाद,

(19) ☆11.25 पर हजरत निजामुद्दीन,

(20) ☆12.18 पर गाजियाबाद,

(21) ☆12.42 पर मोदीनगर,

(22) ☆1.43 पर मुजफ्फर नगर,

(23) ☆2.05 पर देवबंद,

(24)  ☆3 बजे सहारनपुर,

(25)  ☆3.57 पर रूरकी

(26) ☆4.40 पर हरिद्वार और

(27) ☆7.45 बजे शाम को देहरादून पहुंच जाएगी

इसी प्रकार देहरादून से ये ट्रेनें शुक्रवार और शनिवार को सुबह 05.50 पर चलेगी, जो दूसरे दिन शाम करीब 06.10 पर इंदौर पहुंच जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]