Ratlam news. स्वच्छता अभियान के तहत हुआ प्लॉग रन का आयोजन

स्वच्छता अभियान के तहत हुआ प्लॉग रन का आयोजन

Sunil Malviya

#रतलाम 18 सितंबर 2024/ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वतंत्रता ही सेवा अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देश पर 18 सितंबर रविवार को प्लॉग रन का आयोजन किया गया। सार्वजानिक, निगम अधिकारी और कर्मचारी सहित स्वयंसेवी शेयरों ने भाग लिया और रन के दौरान जहां-जहां कचरा दिखाई दिया, वहां से गुट निगम के संग्रह संग्रह वाहनों में डाला गया।

प्लॉग रन की शुरुआत नेहरू स्टेडियम से हुई, जो अंबेडकर मांगलिक भवन, कांवेंट स्कूल तिराहा स्थित श्री कालिका माता मंदिर परिसर खंड पर स्थित है, जहां प्लॉग रन का समापन हुआ। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री मुलायम भट्ट से सभी को स्वतंत्रता की शपथ दिलायी गयी।

इस पद पर कार्मिक प्रतिनिधि परमानंद योगी, श्री योगेश पापतवाल, श्रीमती हिना मेहता, श्रीमती मनीषा चौहान, कार्मिक प्रतिनिधि श्री राजेश माहेश्वरी, श्री वेलकम महोत्सव, श्री विजय सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. कैसल, श्री सुहास पंडित, सहायक यंत्री श्री असामी कुरेशी, निज सहायक श्री सुभाष गोयल, उपयंत्री श्री मनीष तिवारी, श्री राजेश पाटीदार, श्री राजेश पाटीदार, श्री राजेश पाटीदार, कार्यालय संचालक श्री गोपाल झालीवाल, माया भारत पैलेस (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ सावित्र एवं मेरा युवा भारत कैथोलिक के युवा सहित स्वयंसेवक नागरिक, स्वयं सेवी विचारधारा के समर्थक और आईईसी टीम में शामिल थे।

विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम के तहत स्वतंत्रता अभियान

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे हैंस्वतंत्रता ही सेवा अभियान के तहत 19 सितंबर को सुबह 10 बजे दो प्लास्टिक चौपाटी पर छात्रों द्वारा एकल यूजी प्लास्टिक का उपयोग ना करने का निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा सायं 4 बजे मानव निर्मित श्रृंखला होगी और मित्रों को मोक्ष प्रदान करने के लिए प्रचार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में रालोद नगर को स्वतंत्रता में नंबर 1 बनाये जाने के लिए स्वतंत्रता अभियान के तहत 19 सितंबर को विभिन्न संगठनों में अधिकाधिक की संख्या में शामिल होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाया गया।

.

.

.

 #स्वच्छताहीसेवा2024

Leave a Comment