Sunil Malviya
Updated 08/10/2024 –9:13Am
वर्षाजल संचयन विशेष अभियान
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों में वर्षा के जल संचयन के लिए 05 अक्टूबर से एक सप्ताह के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान में नदी, नालों पर बोरी बंधान बनाकर बहते हुए पानी को रोकने एवं निर्मित स्टापडेम्स के गेट एवं कडी शटर अनिवार्य रूप से लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस तरह वर्षा जल को रोककर भूजल स्तर बढ़ाने के लिए यह विशेष अभियान संचालित हो रहा है।
जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने बताया कि आज तक जिले में 348 बोरी बंधान बनाए गए हैं और 56 स्टापडेम के गेट एवं कड़ी शटर लगाने का कार्य संपन्न हुआ है।
अभियान के दौरान 08 अक्टूबर तक कालापीपल जनपद पंचायत में 58 बोरी बंधान बनाए गए एवं 16 स्टॉप डेम के गेट लगाए गए। मो. बड़ोदिया जनपद पंचायत में 137 बोरी बंधान बनाए गए एवं 19 स्टॉप डेम के गेट लगाए गए। शाजापुर जनपद पंचायत में 90 बोरी बंधान बनाए गए एवं 11 स्टॉप डेम के गेट लगाए गए एवं शुजालपुर जनपद पंचायत में 63 बोरी बंधान बनाए गए एवं 10 स्टॉप डेम के गेट लगाए गए।
अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा समर्थन मिल रहा है। इस अभियान में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जनअभियान परिषद एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के द्वारा सहभागिता कर कार्य किया जा रहा है।
#watar
#shajapur
#sunil Malviya