परिवहन विभाग के अधिकारी ओवरलोडिंग वाहनों पर नही लगा पा रहे है अंकुश,मौत का खतरा बनकर सड़को पर दौड़ रहे है ओवरलोडिंग वाहन

खंडवा से जिला ब्यूरो कृष्णा गुप्ता की रिपोर्ट✒️✒️

खंडवा/बीड़-खंडवा जिले में स्थित सिंगाजी परियोजना दोंगालिया से कोयले की राखड़ भरकर ओवरलोड होके बड़े बड़े वाहन बीड़ मुख्य चौराहे से आम लोगो के लिए मौत का खतरा बनकर निकल रहे है जहां पर काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रहती है ऐसे में ओवरलोड वाहनों का वहाँ से निकलना किसी बड़ी जनहानि को दस्तक दे रही है।

लेकिन शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी ओवरलोड वाहनों का संचालन बे धड़क हो रहा है परिवहन विभाग लाख दावा कर ले लेकिन ओवरलोड वाहनों के परिचालन रोकने में कामयाब नही हो रहे है वही परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए है कार्यवाही के नाम पर जिले का परिवहन विभाग तमाम दावे कर रहा है लेकिन जमीनी तौर पर देखा जाए तो विभागीय अधिकारी खानापूर्ति कर रहे है खंडवा जिले के बीड़ में हर रात दर्जनों राखड़ से भरे ओवर लोड वाहनों का जमावड़ा लगता है फिर भी विभाग की नजर में यह सब ओझल है इधर कुछ वाहन मालिकों की माने तो पैरवी व पहुँच पर सब नियम अपने अनुसार चलता है
सिंगाजी थर्मर पॉवर से तीन से चार दर्जन राखड़ से लदे ओवर लोड डंफर और ट्राले बीड़ के मुख्य चौराहे से होकर निकलते है लेकिन लेकिन आज तक पैसों की लेनदेन की वजह से कोई भी कार्यवाही नही हो पाई है

Leave a Comment