जगह-जगह शिविर लगाकर बनाए जाएंगे विकलांगता प्रमाण पत्र ! indore collector

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 10 मई 2023 से 31 मई 2023 तक किया जा रहा है। इस अभियान में दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके लिए जगह-जगह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विकलांगता प्रमाण पत्र पात्र दिव्यांगों को परीक्षण उपरांत दिये जायेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में शिविर के आयोजन के लिए तारीखों का निर्धारण किया गया है। इसके अनुसार शिविर लगाए जा रहे हैं।

जानिए कब और कहॉ लगाए जाएंग शिविर

इंदौर जिले में देपालपुर जनपद पंचायत में 13 मई शनिवार को, सांवेर जनपद पंचायत 15 मई सोमवार को, नगरीय क्षेत्र इंदौर बिलावली झोन में 16 मई मंगलवार को, नगरीय क्षेत्र इंदौर हवाबंगला झोन में 18 मई गुरूवार को, नगरीय क्षेत्र इंदौर ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुआं में 19 मई शुक्रवार को, नगरीय क्षेत्र इंदौर नगर निगम झोन कार्यालय में 20 मई शनिवार को, नगरीय क्षेत्र इंदौर समाज कल्याण परिसर इंदौर में 22 मई सोमवार को तथा नगरीय क्षेत्र इंदौर साकेत नगर झोन में 23 मई मंगलवार को शिविर आयोजित होगा।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया है कि मुख्यालय पर मेडिकल बोर्ड सतत् रूप से 10 मई 2023 से 25 मई 2023 तक प्रत्येक कार्य दिवस में संचालित होगा। यह मेडिकल बोर्ड हुकुमचन्द पॉली क्लीनिक गुजराती कॉलेज के सामने इंदौर में प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक लगेगा। उक्त मेडिकल बोर्ड में एम.वाय.एच. से विषय विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहकर नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनायेंगे।

मुख्यालय के अतिरिक्त निकायवार उपरोक्तानुसार तिथियों पर दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाए जायेंगे। सिविल सर्जन दिव्यांगता वार विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित करेगें, टीम में यदि किसी दिव्यांगता से संबंधित दिव्यांग नहीं हैं, तो निजी चिकित्सालयों अथवा एम.वाय.एच. इंदौर से व्यवस्था करेगें। आयोजित शिविर में ऐसे दिव्यांग जिनके पास पूर्व का अस्थाई निःशक्तता प्रमाण बना हुआ है या किसी एक चिकित्सक के द्वारा जारी किया गया दिव्यांगत प्रमाण पत्र बना हुआ है उसका नवीनीकरण किया जायेगा अथवा नया बनाया जायेगा। ऐसे दिव्यांगजनों को ही शिविर में लाए, दिव्यांगजन अपने साथ समग्र आयडी, आधार पंजीयन, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पूर्व के उपचार संबंधी पेपर साथ लेकर आयें।

जिले में ऐसे दिव्यांग जो बेड रीडन हैं उनको चिन्हित किया जाएगा। उनकी सूची नाम पते शिविर प्रभारी को दी जाएगी। इसके आधार पर इनके लिए 24 एवं 25 मई को विशेष मोबाइल सेवा चलाई जाकर घर पर ही दिव्यांगता प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए हैं कि समस्त निकाय प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी दिव्यांगजन नि:शक्तता प्रमाण पत्र से वंचित ना रहे। बेड रीडन दिव्यांगजनों को उनके घर जाकर प्रमाण पत्र बनाने के लिए सिविल सर्जन 24 एवं 25 के लिए दल गठित करेंगे। उक्त दल में डीडीआरसी के विषय विशेषज्ञ, आधार मशीन आपरेटर मशीन के साथ उपलब्ध करेंगे। मोबाइल वेन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मुहैया कराई जायेगी। उक्त मोबाइल वेन के प्रभारी अधिकारी श्री राजेश मिश्रा आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट मानसिक रूप से अविकसित बच्चों का गृह इंदौर होंगे। वह सभी व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए अधिकृत होंगे। शिविर की मॉनिटरिंग संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग द्वारा की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

 

# colector indore

#indore

# singhamexpress

 

Leave a Comment