तनोड़िया में खण्ड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ मेले में 367 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया’ –‘Agar malwa news

तनोड़िया में खण्ड

आगर-मालवा, 02 जून/ आयुर्वेद को जीवन में अपनाने, औषधिय पौधो के महत्व को बताने तथा योग प्राणायाम एवं ध्यान आदि के प्रचार’-प्रसार तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट थीम पर आयुष विभाग द्वारा कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. महेश कंडारिया के मार्गदर्शन में तनोड़िया में खण्ड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ मेला आयोजित कर 367 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में अतिथि के रूप मेंनरेंद्र सिंह बिछोट, माधव सिंह, मुकेश परमार, उप सरपंच प्रतिनिधि महेश मित्तल, वरिष्ठ सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राम अरोड़ा,शिव नारायण आर्य मंचासीन रहें।

निशुल्क चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ.पंकज राठौर डॉ. शिवानी चौरसिया द्वारा त्वचा रोग, मधुमेह, थायराइड, आमवात, गठिया, स्त्री रोग, पेट के रोग के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं श्री मेहरबान मालवीय, श्रीमती पुष्पलता पारछे, श्री पंकज रैकवार श्री सत्येन्द्र सिंह सांखला, श्री अबरार अहमद, श्री गोपाल शर्मा, श्रीमति रन्नो बाई, श्रीमति शबरी कनेश, श्रीमति सुनीता पोरवाल, सुभम मालवीय, पिंटू परमार ने औषधि वितरित की । शिविर में पेड़ पौधो का महत्व बताया गया एवं निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा तथा आयुर्वेद पर आधारित दिनचर्या, रितुचर्या एवं योग की जानकारी दी गई तथा आयुष की जनकल्याणकारी योजना वैद्य आपके द्वार की जानकारी देते हुए आयुष क्योर एप डाऊनलोड कराया गया। म. प्र. जन अभियान परिषद तथा श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान योग की जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया, शिविर में 21 जून को विश्व योग दिवस के लिए योग करने हेतु पंजीयन किया गया विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारत सरकार की श्री अन्न योजना अंतर्गत मोटे अनाजों की प्रदर्शनी, जानकारी एवं उनके लाभ का महत्व बताया गया।

# Agar malwa

#Ayush_MP

 

Leave a Comment