नागरिको व स्टूडेंट्स को नशा मुक्ति और ट्राफिक जागरूकता के सम्बंध में जानकारी दी

रतलाम पुलिस द्वारा नशामुक्ती अभियान के तहत जिले भर मे लोगों व स्कुली बच्चो को शराब व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी और नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया गया । रतलाम नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान द्वारा श्री साईं इंस्टीट्यूट में कालेज स्टूडेंट्स को नशामुक्ति और ट्राफिक जागरूकता के सम्बंध में जानकारी दी । श्री चौहान द्वारा बताया की नशे से विभिन्न प्रकार की बीमारियां एवम नशे की स्थिति में बहुत से गलत कार्य होते है जिसमे व्यक्ति को स्वयं के साथ साथ उसके सगे संबंधी और घरवालों को भी परेशान होना पड़ता है । चौकी प्रभारी असावती इन्द्रपाल सिंह राठौर द्वारा हाई स्कुल ग्राम माण्डवी मे छात्र छात्राओ को नशे के दुष्परिणामो के बारे मे बताया ।

इसके अलावा छात्रो को ट्राफिक नियमो, सायबर अपराधो व गुड टच – बेड टच के बारे मे भी विस्तार से जानकारी प्रदाय की गई ।

जिले के अन्य स्थानो पर भी नुक्कड सभाओ के माध्यमो से आम नागरिको को नशे से दुर रहने व अवैद्य नशा कारोबारियो, सार्वजनिक स्थानो पर नशा करने वालो की जानकारी देने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर के बारे मे लोगो को जागरुक किया । जिले भर मे आज दिनांक 11-10-2022 को कुल 37 नशामुक्ती कार्यक्रम आयोजित किये ।

Leave a Comment