भारत सरकार द्वारा नवजात शिशु मृत्‍यु दर सिंगल डिजीट लाने हेतु रिसर्च प्रोजेक्‍ट –‘’संकल्‍प’’ हेतु खरगोन जिले का चयन khargon news

जिला संवादाता करण चरोले✒️✒️

 बेडिया उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एम्‍स नई दिल्‍ली की टीम ने किया निरीक्षण

बेडिया/ रिसर्च प्रोजेक्‍ट ‘’संकल्‍प’’– नवजात शिशु मृत्‍यु दर सिंगल डिजीट में लाने हेतु भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में 10 जिलों को चिन्हित किया गया जिसमें से मध्‍यप्रदेश में खरगोन जिले का चयन किया गया । उक्‍त रिसर्च प्रोजेक्‍ट ‘’संकल्‍प’’ अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्‍वास्‍थ्‍य गतिविधियों का क्रियान्‍वयन किया जाना है । इस अवसर पर कलेक्‍टर जिला खरगोन के साथ भारत सरकार से आये राज्‍य स्‍तरीय टास्‍क फोर्स समिति के सदस्‍य डॉ. रमेश अग्रवाल, एम.डी. डी.एम. नियोनेटोलॉजी एम्‍स नई दिल्‍ली, डॉ. योगेश जैन, समाज प्रगति सहयोग संस्‍थान एवं डॉ. दीपक चावला, रिसर्चर, नियोनेटोलॉजी, एम्‍स चंडीगड़, डॉ. पराग भामरे, कंट्री लीडर, जपाईगो द्वारा चर्चा की गयी एवं टीम द्वारा शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र एवं जिला चिकित्‍सालय का भ्रमण किया गया ।

इस अवसर पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. मोहनसिंह सिसौदिया, सिविल सर्जन- डॉ. अमरसिंह चौहन, आर.एम.ओ.- डॉ. धीरेन्‍द्र सोनी, डॉ. अरविंद कुशवाह, डॉ. अरविंद दसोरे, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल, जीतेन्द्र जादम उपस्थित थे ।

Leave a Comment