मंत्री श्री सिंह ने लर्निंग लाइसेंस कैंप का किया शुभारंभ। गाडरवारा

मंत्री श्री सिंह ने लर्निंग लाइसेंस कैंप का किया शुभारंभ

=================

प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में पीजी कॉलेज गाडरवारा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन शनिवार को किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य आयोजित किया जा रहा है।

 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के इस कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने सभी छात्र- छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के पालन करने तथा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दी। सड़क सुरक्षा को मजबूत करके दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सकता है। ज़िम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभायें। तेज गति के खतरों, सीटबेल्ट के उपयोग के महत्व को हमें समझना होगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह सुरक्षित सड़क प्रथाओं को अपनाने के महत्व को रेखांकित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के महत्व पर जनता को शिक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।

मंत्री श्री सिंह ने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बनने वाले लर्निंग लाइसेंस कैंप का शुभारंभ कर छात्र- छात्राओं को लर्निंग लाइसेंस वितरित भी किए।

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, गाडरवारा नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवकांत मिश्रा, श्री मिनेंद्र डागा, श्री राजीव ठाकुर, श्री प्रियंक जैन, जिला पंचायत सदस्य डॉ. योगेश कौरव, श्री शैलेन्द्र जैन, श्री राव संदीप सिंह, श्री मोहरकांत गुर्जर तथा अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, कॉलेज प्राचार्य श्री एके जैन एवं जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा मौजूदर रहे।

#singhamexpress.com

 

Leave a Comment